सूचना
11वीं सत्र 2012-14 एवं 12वीं सत्र 2011-13 कक्षा के सभी छात्राओं को सूचित किया जाता हैं कि बालिका पोषक योजना के तहत पोशाक कि राशि का वितरण महाविद्यालय स्तर पर होना है, जिसके लिए वोउचेर पर हस्ताक्षर करना आवश्यक है.
अतः महाविद्यालय कार्यालय आकर दिनांक 01.02.2013 तक हस्ताक्षर कर दें ताकि पोशाक राशि का आवंटन जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा किया जा सके. हस्ताक्षर करने के समय अपना अपना नामांकन रसीद साथ लावें.
अतः महाविद्यालय कार्यालय आकर दिनांक 01.02.2013 तक हस्ताक्षर कर दें ताकि पोशाक राशि का आवंटन जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा किया जा सके. हस्ताक्षर करने के समय अपना अपना नामांकन रसीद साथ लावें.