सही या गलत बताएँ :—-
1. इतिहास अतीत की परम्परा और प्रवृति का वर्तमान के संदर्भ में मूल्यांकन करता है । ( सही )
2. इतिहास में घटनाओं का सबसे ज्यादा महत्व है।(गलत )
3 . इतिहास को वर्तमान से जोडना ठीक नहीं है । (गलत )
4 .इतिहास अतीत का ब्यौरा मात्र प्रस्तुत करता है। (गलत )
5. आचार्य रामचंद्र शुक्ल इतिहास लेखन में परम्परा पर विशेष बल देते हैं । (गलत )
6. आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी ने इतिहास लेखन में परम्परा को विशेष महत्व प्रदान किया है । (सही )
7.आचार्य रामचंद्र शुक्ल साहित्य को जनता की चित्तवृति का प्रतिबिंब मानते हैं । (सही )
8. साहित्येतिहास के कालविभाजन का आधार राजनीतिक होना चाहिए । (गलत )
9. साहित्येतिहास के कालविभाजन आधार भौगोलिक होना चाहिए । (गलत )
10.साहित्येतिहास के कालविभाजन का आधार साहित्यिक होना चाहिए । (सही )
11 . साहित्येतिहास के कालविभाजन का आधार वैचारिक होना चाहिए । (गलत )
12. अतीत का पुनर्मूल्यांकन इतिहास का चरम लक्ष्य है। ( सही )
13. इतिहासकार को मूल्यांकन का आधार वर्तमान से प्राप्त होता है । ( सही )
14. साहित्येतिहास साहित्य की अवरुद्ध चेतना को प्रदर्शित करता है । (गलत )
15. सामग्री संकलन इतिहास लेखन की पूर्व पीठिका है । (सही )
16. हिन्दी साहित्य का इतिहास सबसे पहले जाॅर्ज ग्रियर्सन ने लिखा है । ( गलत )
17. हिन्दी साहित्य का इतिहास सबसे पहले गार्सा-द- तासी ने लिखा है । ( सही )
18. गार्सा-द-तासी की रचना `इस्त्तार द ला लितरेत्युर ऐन्दुस्तानी ‘ है । ( सही )
19. मिश्रबंधु की रचना ‘शिव सिंह सरोज’ है। (गलत )
20. शिव सिंह सेंगर की रचना ‘मिश्रबंधु विनोद’ है । (गलत)
# प्रस्तुति : डॉ. दीपक कुमार गुप्ता