Admission Notice

स्नातक प्रथम खंड सत्र 2011-2012 में नामांकन हेतु आवश्यक  सूचना

विश्वविधालय पत्रांक G/s (D.S.W. – 200/07)-953/12 दिनांक 21.06.12 के आलोक में निर्देशित तिथि निम्न प्रकार है :-
(१) आवेदन प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 10-07-2012
(२) चयनित छात्रों की सूची का प्रकाशन -15-07-2012
(३) नामांकन की अंतिम तिथि -16-07-2012 से 29.07.2012
(४) वर्ग प्रारंभ होने की तिथि -01-08-2012 से
नामांकन में आरक्षण को दृढ़ता से पालन किया जायेगा.
परीक्षा फॉर्म भरने में 75% वार्गोपस्थिति अनिवार्य होगी.
प्रधानाचार्य