सूचना
इन्टर मीडीडएट सत्र २०११-२०१२ के सभी छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है की पंजीयन प्रपत्र अर्थात ओ.म.आर. भरने कि तिथि निम्न प्रकार है :-
(१) बिना विलम्ब दंड के साथ – दिनांक १५.१०.२०१२ से १९.१०.२०१२.
(२) विलम्ब दंड के साथ – दिनांक ०३.११.२०१२ से ०८.११.२०१२.
पंजीयन ओ.ऍम.आर. छात्र निःशुल्क नामांकन काउंटर से प्राप्त करेंगे. ओ.ऍम.आर. अतिसंवेदनशील है. इसे सावधानी भरें. यह प्रपत्र किसी भी परिस्थिति में दुबारा नहीं दी जायेगी. ओ.ऍम.आर. प्रपत्र के छाया प्रति को भरकर सहायक से दिखा लें तत्पश्चात मूल ओ.ऍम.आर. को भरें. ओ.ऍम.आर. प्रपत्र में दाग, धब्बा, ओवरराइटिंग, कटिंग, फोल्ड एवं पिन नो करें. अलग से माध्यामिक परीक्षा का अंक पत्र, प्रवेश पत्र, पंजीयन रसीद एवं नामांकन रसीद कि छाया प्रति के साथ प्रपत्र का सत्यापन श्री प्रमोद कुमार, सहायक से करवाकर काउंटर पर समर्पित करें.
नोट:- १. पंजीयन शुल्क बिना विलम्ब दंड के साथ- ३२५/- रुपये.
२. पंजीयन शुल्क विलम्ब दंड के साथ – ४२५/- रुपय.
प्रधान सहायक प्रधानाचार्य